गाजीपुर
जमानियां : तारीघाट रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान
गाजीपुर। जिले के जमानियां स्थित तारीघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेशन पर पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
स्टेशन का प्लेटफॉर्म 140 मीटर चौड़ा और 620 मीटर लंबा है, लेकिन यहां तीन हैंडपंप पिछले एक साल से खराब पड़े हैं। दो पेयजल बूथ बनाए गए हैं, मगर अभी तक उनमें पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया। वहीं, महिला और पुरुष शौचालय बूथ भी अधूरे पड़े हैं, जिससे यात्रियों को खुले में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था की भी कमी है, जिससे यात्रियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। यात्रियों को बैठने के लिए भी उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे अधिकारी स्टेशन का दौरा तो करते हैं, लेकिन समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाते।
गर्मी का मौसम नजदीक आने के चलते ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुविधाएं बहाल नहीं की गईं, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस मुद्दे पर स्टेशन मास्टर सुरजीत सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है, और बजट मिलते ही सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे।
तारीघाट रेलवे स्टेशन की यह स्थिति रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या करोड़ों की लागत से बने इस स्टेशन को वाकई यात्रियों की सुविधाओं के लिए तैयार किया गया था, या फिर यह सिर्फ कागजों पर ही आधुनिकता की परिभाषा बना हुआ है?