गाजीपुर
जमानियां के प्राथमिक स्कूल में शौचालय का निर्माण अधूरा, खुला टैंक दे रहा दुर्घटना को दावत
गाजीपुर। जिले के जमानियां क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में एक लाख रुपये की लागत से बन रहा शौचालय तीन महीने से अधूरा पड़ा है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पंचायत राज विभाग द्वारा शुरू किया गया यह निर्माण कार्य अब बच्चों के लिए खतरा बन गया है। स्कूल परिसर में खुले टैंक में भरा पानी हादसे को आमंत्रण दे रहा है, जिससे 65 छात्र-छात्राओं की सुरक्षा दांव पर लग गई है।
अधूरे निर्माण कार्य की वजह से बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर हैं। मध्यान्ह भोजन के दौरान कई बार बच्चे खुले टैंक में गिरने से बाल-बाल बचे हैं। शिक्षा विभाग ने पंचायत राज विभाग को कई बार पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) अशोक कुमार गौतम ने बताया कि उन्होंने पंचायत विभाग से संपर्क किया है, और बीडीओ जमालुद्दीन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शौचालय निर्माण पूरा करवाया जाएगा। साथ ही, खुले टैंक की सीसी ढलाई कर इसे ढकने का कार्य भी किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र विभिन्न गांवों से आते हैं। पहले भी कई स्कूलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और धीमी कार्यशैली के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। तीन महीने बीतने के बावजूद न तो शौचालय का निर्माण पूरा हुआ और न ही खुले टैंक को ढका गया।