Connect with us

गाजीपुर

जमानियां की जर्जर सड़कें बनीं परेशानी का सबब, टेंडर के बाद भी काम ठप

Published

on

गाजीपुर। जनपद के जमानियां क्षेत्र के शहीद कर्नल एम. एन. राय के गांव डेढ़गांवा से डोहला तक जाने वाला 6 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग आज भी जर्जर अवस्था में पड़ा है। शासन द्वारा इस मार्ग के लिए 84 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, टेंडर प्रक्रिया फरवरी माह में पूरी हो गई, लेकिन काम अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है।

यह मार्ग एनएच-124सी और मलसा-उतरौली मुख्य मार्ग से जुड़ता है और इसके माध्यम से क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क होता है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं भी होती रही हैं और स्कूली बच्चों को भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में बजट पास होने के बावजूद अप्रैल तक काम पूरा किया जाना था, लेकिन अब मई शुरू हो चुका है और मानसून आने में केवल दो महीने शेष हैं। ऐसे में निर्माण कार्य में और देरी हुई तो बारिश के दौरान जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

अवर अभियंता शिशुपाल ने जानकारी दी कि ठेकेदार को पत्र भेजा गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि काम जल्द शुरू कर मई माह में ही पूरा कर लिया जाएगा।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब सभी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, तो निर्माण कार्य में देरी क्यों हो रही है? यह लापरवाही लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa