वायरल
जब डोनाल्ड ट्रंप की वजह से अमेरिका में पहली बार हुई जगन्नाथ रथ यात्रा

क्या भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट –
रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह
पेंसिलवानिया के बटलर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान हमला हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बच गए। इस हमले में हमलावर समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति व इस साल होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दाएँ कान में जख्म हो गया और खून बहने लगा। पीएम मोदी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
आपको ये जान कर हैरानी होगी कि डोनाल्ड ट्रंप और जगन्नाथ यात्रा के बीच कनेक्शन है। क्योंकि सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से ही डोनाल्ड ट्रंप की जान बची है। आपको विस्तार से बताते हैं –
इस्कॉन ने बनाई न्यूयॉर्क शहर में पहली रथ यात्रा निकालने की योजना –
लगभग 47 साल पहले की बात है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) न्यूयॉर्क शहर में पहली रथ यात्रा आयोजित करने की योजना बना रहा था, लेकिन इसमें चुनौतियां बहुत अधिक थीं। फिफ्थ एवेन्यू में परेड परमिट मिलना तो किसी चमत्कार से कम नहीं था। एक विशाल खाली जगह ढूंढना जहां रथों का निर्माण किया जा सके। हर संभव व्यक्ति के दरवाजे खटखटाए गए, लेकिन सभी जगह से निराश ही हाथ लगी। ये वो दौर था जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कृष्ण भक्तों के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए।
फिर एक फर्म मालिक जिनसे भी संपर्क किया गया उसने कथित तौर पर कहा कि वे पेंसिल्वेनिया रेल यार्ड में संपत्ति बेचने की प्रक्रिया में हैं। कुछ दिनों बाद किसी ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने पुराने रेलवे यार्ड को खरीद लिया है। फिर, भक्त महाप्रसादम की एक बड़ी टोकरी और एक भेंट पैकेज लेकर उनके कार्यालय गए। उनके सचिव ने इसे ले लिया लेकिन भक्तों को चेतावनी दी, “वह इस तरह की बात के लिए कभी सहमत नहीं होते। आप पूछ सकते हैं लेकिन वह नहीं कहने जा रहे हैं। हमारे मन में ये था कि महाप्रभु में विश्वास रखो और चमत्कार होना ही था! तीन दिन बाद, ट्रम्प के सचिव ने भक्तों को यह कहते हुए बुलाया, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन उन्होंने आपका पत्र पढ़ा, आपके द्वारा छोड़े गए महाप्रसादम में से थोड़ा सा लिया और तुरंत कहा हां, क्यों नहीं? सचिव ने तब कहा, “नीचे आओ और उसकी अनुमति का हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त करो।” जी हां, ट्रंप ने खुले रेल यार्ड का इस्तेमाल रथ यात्रा गाड़ियां बनाने की इजाजत देने वाले कागजात पर दस्तखत किए थे।
इस तरह डोनाल्ड ट्रंप का नाम रथयात्राओं के इतिहास में अंकित हो गया। शायद भगवान जगन्नाथ के पुण्यकार्य में सहभागी बनने का ही प्रतिफल है कि एक खतरनाक हमले में भी डोनाल्ड ट्रंप जीवित बच गए हैं।