गाजीपुर
जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन में बरतें सतर्कता: कुमार गौरव
ग्राम सचिवालय मरदह में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश
गाजीपुर। ग्राम सचिवालय मरदह में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में ग्राम विकास अधिकारी कुमार गौरव ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान बिना जांच किए किसी भी प्रकार की रिपोर्ट ना लगाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी का जन्म प्रमाण पत्र तभी प्रमाणित किया जाए जब उस व्यक्ति की पूरी जानकारी या जन्म संबंधी दस्तावेजों की विधिवत जांच कर ली जाए।
ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि जन्म तिथि से संबंधित जानकारी की पुष्टि के बिना रिपोर्ट देना न केवल प्रशासनिक गलती है, बल्कि इससे सरकारी योजनाओं में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न होती है। अतः आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कार्य में पूरी गंभीरता और जवाबदेही से कार्य करना चाहिए।
इस बैठक में श्वेता सिंह, शकुंतला मिश्रा, मधु सिंह, साधना सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं। सभी ने निर्देशों को गंभीरता से लिया और यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट बिना जांच के नहीं लगाई जाएगी।
