गाजीपुर
जनशिकायत पर जागा प्रशासन, सफाईकर्मी पहुंचे गांव

गाजीपुर। ब्लॉक मनिहारी के ग्राम हरिहरपुर में तैनात चार सफाईकर्मियों के लंबे समय से गांव में अनुपस्थित रहने की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। खबर का त्वरित असर गुरुवार की सुबह ही दिखा, जब तैनात चार में से तीन सफाईकर्मी हरिहरपुर के प्रसिद्ध कालीधाम मंदिर पहुंचे और विधिवत सफाई कार्य संपन्न किया।
ग्रामवासियों ने शिकायत की थी कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति का कोई ठिकाना नहीं रहता। गांव में नियुक्त चार सफाईकर्मी कब आते हैं और कब चले जाते हैं, यह किसी को पता नहीं चलता। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव और सचिव कृपेश कुमार ने इसे मनिहारी के खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव के संज्ञान में लाया। इसके बाद सफाईकर्मी राम विलास, शिव कुमार और सत्येंद्र ने कालीधाम मंदिर सहित पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया।
ग्रामवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन इसी तरह सजग रहे और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करे, तो गांव में सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकती है। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष का माहौल है, लेकिन साथ ही यह मांग भी उठ रही है कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।