गाजीपुर
जखनियां स्टेशन पर पानी का संकट, यात्रियों को खरीदना पड़ रहा बोतल

गाजीपुर। जिले के जखनियां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर स्थायी पेयजल व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को या तो प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर हैंडपंप से पानी भरना पड़ता है या फिर मजबूरी में 20 रुपये प्रति लीटर की दर से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है।
स्टेशन मास्टर कक्ष के पास एकमात्र 500 लीटर क्षमता वाला नल है, जो हजारों यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में नाकाफी साबित हो रहा है। आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों की सीमा पर स्थित इस स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस और इंटरसिटी जैसी प्रमुख ट्रेनें ठहरती हैं। रोजाना यहां से हजारों यात्री सफर करते हैं, लेकिन उन्हें पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी जूझना पड़ रहा है।
इस समस्या को लेकर कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी आवाज उठायी है। सीपीएम, कांग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। यात्रियों की मांग है कि स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, वाटर कूलर लगाए जाएं और एक नई पानी टंकी का निर्माण कराया जाए।
रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है। यात्रियों को उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस ओर जल्द ध्यान देंगे।