गाजीपुर
जखनियां रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से वंचित, ठहराव और विकास की उठी मांग

गाजीपुर। औड़िहार–मऊ रेलखंड के बीच स्थित जखनियां रेलवे स्टेशन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह व पदाधिकारियों ने डीआरएम वाराणसी को प्रेषित पत्र में अवगत कराया कि स्टेशन परिसर में न पानी की टंकी है, न साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था। शौचालयों में गंदगी भरी रहती है और पीने के पानी की किल्लत आम है।
जखनियां रेलवे स्टेशन तहसील मुख्यालय, ग्राम न्यायालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय, डाकघर और बिजली सेवा केंद्र के नजदीक स्थित है। यहां आसपास कई पीजी कॉलेज, इंटर कॉलेज व महाविद्यालय भी हैं। यह वीरों व शहीदों की धरती है, जहां परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद और महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय का घर है। साथ ही भुडकुड़ा व हथियाराम जैसे प्रसिद्ध सिद्धपीठ भी यहीं से जुड़े हैं, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते रहते हैं।
समिति ने कहा कि जखनियां एक औद्योगिक व वाणिज्यिक बाजार के रूप में तेजी से विकसित हुआ है और इसकी अहमियत को देखते हुए सभी एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव यहां होना चाहिए। विशेष रूप से चौरी चौरा एक्सप्रेस, जिसका ठहराव कोरोना काल में स्थगित हुआ था, उसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए। साथ ही आनंद विहार एक्सप्रेस का भी ठहराव जखनियां पर होना अत्यंत आवश्यक है।
इसके अलावा समिति ने स्टेशन के पूर्व और पश्चिम हिस्सों को जोड़ने के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा मिल सके। साथ ही रेलवे परिसर में बनी पिच सड़क कई जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसका पुनर्निर्माण भी जरूरी है।
समिति ने डीआरएम वाराणसी से मांग की है कि इन सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र कार्यवाही की जाए।