अपराध
जंसा पुलिस ने बलात्कार के अभियुक्त सोनू यादव उर्फ सुशील यादव तथा उसके दो साथी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। 30 मई को थाना जंसा पर वादी द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि 29 मई को समय लगभग 22.30 बजे मेरी पुत्री के साथ.सोनू यादव उर्फ सुशील यादव द्वारा गलत काम किया गया तथा उसके साथी बाठे उर्फ चन्द्रमा प्रसाद यादव व प्रदुम सोनकर छत पर मौजूद थे । वादी के तहरीर के आधार पर थाना जंसा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 113/22 धारा 376, 504,120बी, 452 भा0द0वि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट बनाम सोनू यादव पुत्र कल्पू यादव, बाठा यादव पुत्र भगत यादव व प्रदुम सोनकर पुत्र शिव सोनकर निवासीगण कतवारूपुर थाना जंसा वाराणसी पंजीकृत किया गया था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जंसा को टीम बनाकर जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा
सम्बन्धित अभियुक्तगण सोनू यादव पुत्र कल्पू यादव, बाठा यादव पुत्र भगत यादव व प्रदुम सोनकर पुत्र शिव सोनकर निवासीगण कतवारूपुर थाना जंसा वाराणसी पर 5000-5000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था । उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु थाना जंसा पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दविश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में बुधवार को थानाध्यक्ष जंसा उ0नि0 प्रेमनारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी/पतारसी सुरागरसी में थाना क्षेत्र में मामूर थे । मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.सोनू यादव उर्फ सुशील यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी नोनखरा (कतवारुपुर) थाना जन्सा वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष, 2. बाठे उर्फ चन्द्रमा प्रसाद यादव पुत्र गौरीशकंर उर्फ मजनू भगत यादव निवासी नोनखरा (कतवारुपुर) थाना जन्सा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, 3.प्रदुम सोनकर पुत्र शिव शंकर सोनकर निवासी नोनखरा (कतवारुपुर) थाना जन्सा वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 प्रेम नारायण विश्वकर्मा थानाध्यक्ष जन्सा, उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी जन्सा कस्बा, उ0नि0 मो0 शाबान चौकी प्रभारी रामेश्वर, उ0नि0 उमेश प्रसाद, का0 राजू सोनकर, का0 शैलेन्द्र शर्मा, का0रविप्रकाश राम, का0 अश्वनी कुमार, का0 मनोहर यादव थाना जंसा जनपद वाराणसी थे ।