गाजीपुर
जंगीपुर : थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं जन फरियाद
गाजीपुर। जनपद के थाना जंगीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में माह के चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
थाने में कुल छह शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका तत्काल निस्तारण नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि वे अपने फील्ड रजिस्टर को अपडेट रखें और आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज सभी लंबित आवेदनों का पुलिस विभाग के सहयोग से शीघ्र निस्तारण करें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी गांव से प्राप्त शिकायत का समाधान मौके पर जाकर किया जाए। संबंधित लेखपाल और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को सक्रिय भूमिका निभाने का आदेश दिया गया। लापरवाही या ढिलाई बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी जंगीपुर, लेखपाल और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।