चन्दौली
छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर को मिली जमानत

चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर को न्यायालय से जमानत मिल गई है। अदालत ने 50,000 रुपये के बंध पत्र पर विभिन्न शर्तों के साथ जमानत मंजूर की।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय ने सभी साक्ष्यों और दलीलों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि पिछले माह कॉलेज की एक छात्रा ने असाइनमेंट जमा करने के दौरान प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
इस मामले को लेकर छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कोतवाली में पहुंचकर दबाव बनाया, जिसके बाद प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने आंदोलन भी किया, लेकिन प्रोफेसर ने अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी। अब अदालत ने शर्तों के साथ प्रोफेसर को जमानत दे दी है, जिससे यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।