अपराध
छिनैत अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर के द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम अपराधियों के खिलाफ अभियान कट तहत डीसीपी वरुणा जोन एवम एसीपी कैंट के निर्देश पर शिवपुर प्रभारी निरीक्षक एस0आर0गौतम एवम क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम के निर्देशक में सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी अमरीश राय अपने हमराही काशीराम चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह एवम हेडकांस्टेबल सिकन्दर महान के साथ चेकिंग करते करते शिवपुर के विवेक सिंह ओलंपियन गेट नियर गुरु नानक स्कूल के पास पहुँचे की वहाँ उपनिरीक्षक प्रदीप यादव एवम हेडकांस्टेबल विनोद कुमार से मुलाकात हुई और आपस मे खड़े होकर बातचीत ही कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति पीले रंग का सर्ट पहने अबैध असलहे के साथ ओभरब्रिज गुरुनानक स्कूल के सामने अकेले खड़ा है और कही छिनैती की दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ है,मुखबिर की सूचना पर तत्काल सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी अमरीश राय सभी दरोगाओं और पुलिस कर्मियों के साथ मुखबिर के द्वारा बताए गये ब्यक्ति के पास पहुँचने ही वाले थे कि एकाएक छिनैत पुलिस को देख भागने लगा लेकिन पुलिस वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया औऱ तलाशी के दौरान ब्यक्ति के पैंट के बाये कमर में खोसे हुआ एक 315बोर का एक अबैध नया कट्टा एवम एक जिन्दा315बोर का कारतूस बरामद हुआ,पकड़े गए ब्यक्ति ने अपना नाम उत्कर्ष सिंह उर्फ हर्ष सिंह पुत्र विपिन कुमार सिंह उम्र 19वर्ष निवासी सुखमय बिहार कालोनी क्राइस्ट नगर चाँदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी बताया जिसको मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ,पूछे जाने पर उपरोक्त ने बताया कि हम और हमारे साथी रातों में सड़कों पर जा रहे लोगो से असलहे के दम पर लूट छिनैती जैसे घटनाओं को अंजाम देते है और मौका देख वहाँ से हम लोग फरार हो जाते है,पकड़े गये अभियुक्त उत्कर्ष सिंह उर्फ हर्ष सिंह पुत्र विपिन कुमार सिंह निवासी सुखमय विहार कालोनी क्राइस्ट नगर चाँदमारी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए शिवपुर पुलिस ने जेल भेज दिया