वाराणसी
छावनी स्थित पीडीएफ प्लाजा डाक्टर लाल पैथ लैब में लगी भीषण आग
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कमर्शियल पीसीएफ प्लाजा में लगे आग से बचाव के सारे उपकरण शो पीस साबित हुए डाक्टर लाल पैथ लैब के पीसीएफ प्लाजा स्थित शॉप G 1 के संचालक सिद्धार्थ चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया कि शॉप के पड़ोसी द्वारा सूचित किया गया कि दुकान में अज्ञात परिस्थितियों में आग लगी है।
सूचना पर पहुँचे संचालक ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया है।आरोप है कि सूचना के लगभग एक घण्टे बाद पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग को तब काबू पाया जब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।
खास बात यह है कि G-20 को लेकर आग लगने के स्थान से महज कुछ दूरी पर खड़े फायर टेंडर बेकार साबित हुए,जानकारी के मुताबिक G-20 को लेकर होटल ताज व रेडिसन पर फायर टेंडर मौजूद रहे अगर समय से पहुँचती तो आग पर पहले काबू पाया जा सकता था।
संचालक के द्वारा कुल नुकसान का आंकलन करते हुए लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के सम्पत्ति को स्वाहा होने की बात बताई गई,इसके अलावा कैश काउंटर में रखा 25 हजार नगद भी जलकर खाक हो गया।
आग लगने की प्रारंभिक वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।आग के चलते दुकान से सटे G 8 व G1 के साइन बोर्ड के अलावा आसपास के सभी दुकानों की वायरिंग जल गई इसके चलते प्लाजा में विधुत आपूर्ति भी बाधित है।
