वाराणसी
छात्रों के लिये बड़ी खबर: छात्रवृत्ति संशोधन एवं पुन: आवेदन की तिथि 11 से 21 फरवरी तक बढ़ी
वाराणसी। जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत् कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करनें, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु तृतीय समय-सारिणी के प्रकियात्मक विन्दु-11 संदेहास्पद डाटा को कारणो सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुन: आवेदन आनलाइन सबमिट किये जाने की तिथि 11 से 21 फरवरी तक निर्धारित है। जिसके अनुसार सरपेक्टेड डाटा करेक्शन हेतु छात्रों के लागिन पर राज्य एनआईसी द्वारा प्रदर्शित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्रा अपने लागिन से आवेदन पत्र में त्रुटियो को ठीक कर आवेदन पत्र की हार्ड कापी संस्था मे संलग्नकों सहित विलम्बत 24 फरवरी तक जमा कर दें। सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 12 से 28 फरवरी, 2022 तक किये जाने की तिथि निर्धारित है। छात्र एवं संस्था निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।