वाराणसी
छात्रों की टोली लेकर निकली तिरंगा यात्रा
वाराणसी| हर घर तिरंगा यात्रा के तहत लहुराबीर स्थित राजकीय क्वीस इंटर कॉलेज के छात्रों ने आज बुधवार को प्रातः कालेज परिसर से एक प्रभात फेरी निकाला, जिसके तहत जन मानस को बताया गया कि देश के 75 साल के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए अनुरोध किया|
Continue Reading