गाजीपुर
छात्रा शिवानी बनीं एक दिन की दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष

मिशन शक्ति के तहत सुनी फरियाद, दर्ज किया मुकदमा
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाने में संतबुला सत्यनामदास बीरबल पीजी कॉलेज की बी.एड. तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी मौर्य को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष बनाया गया। यह पहल ‘मिशन शक्ति’ कार्यक्रम के तहत की गई।
थाना अध्यक्ष की गाड़ी से उतरकर शिवानी मौर्य ने अपनी कुर्सी संभाली। इस दौरान दुल्लहपुर पुलिस, राजस्व विभाग की टीम और जनसुनवाई में आए फरियादियों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने जनसुनवाई केंद्र पर एक पीड़ित महिला की फरियाद सुनी। शिवानी मौर्य ने महिला का बयान दर्ज किया और उचित कार्रवाई करते हुए मुकदमा लिखने का आदेश भी दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में दुल्लहपुर पुलिस ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।
एक दिन की थाना अध्यक्ष बनीं शिवानी मौर्य ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह एक अच्छा अनुभव था। फरियादी की समस्या का समाधान करके उन्हें संतोष मिला। उन्होंने भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने बताया कि शिवानी मौर्य एक साधारण किसान की बेटी हैं। एक सामान्य परिवार की बेटी को इस तरह का सम्मान मिलना गर्व की बात है।

इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता गुलाब कुशवाहा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष पप्पू चौहान, लेखपाल सौरभ सिंह, कानूनगो धीरेंद्र सिंह और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।