चन्दौली
छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़खानी का आरोप
कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंची सीओ कार्यालय
सकलडीहा (चंदौली)। पीजी कॉलेज की बीए छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्रा ने कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ सीओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन ने इस आरोप को साजिश करार दिया है।
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने कक्ष में बुलाकर अनुचित व्यवहार किया और होटल चलने का प्रस्ताव दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रा को पैसे भी दिए। जब छात्रा ने यह बात अन्य छात्र नेताओं को बताई, तो कॉलेज परिसर में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों छात्र सीओ कार्यालय पहुंच गए।
सीओ रघुराज को आपबीती सुनाने के बाद छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र वापस लौटे।
वहीं, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने इस आरोप को झूठा और साजिशन लगाया गया बताया। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले चार छात्रों के खिलाफ कॉलेज में अराजकता फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके चलते यह बदले की भावना से किया गया षड्यंत्र हो सकता है।
प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रशासन परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं करेगा, और इस तरह के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। फिलहाल, इस घटना को लेकर कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।