गाजीपुर
छात्राओं से छींटाकशी करने वाले दो शोहदे गिरफ्तार

“लाल दुपट्टे वाली…” अश्लील टिप्पणी करते ही पुलिस ने दबोचा
नंदगंज (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कालेज के बाहरी गेट के पास शनिवार को दोपहर में स्कूल से आ रहीं लड़कियों पर अश्लील टिप्पणी और छींटाकशी करने वाले दो शोहदों को पकड़ कर सम्बन्धित धाराओं में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नारी मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस बल स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए क्षेत्र में थे। तभी सूचना मिली कि बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कालेज के बाहरी गेट के सामने दो व्यक्ति खड़े होकर आने-जाने वाली औरतों व लड़कियों के साथ छींटाकशी कर रहे हैं। तब पुलिस बल शहीद स्मारक इंटर कालेज गेट से कुछ दूर पहले ही खड़े होकर दोनों व्यक्तियों की बातें सुनने लगे। तभी एक स्कूली लड़की पूरब दिशा से आते हुए उन दोनों व्यक्तियों के पास पहुंची तो दोनों व्यक्ति उस लड़की पर छींटाकशी करते हुए अश्लील गाना गाते हुए बोले – “लाल दुपट्टे वाली जरा नाम तो बता।”
मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा पूर्ण विश्वास होने पर दोनों व्यक्तियों को दोपहर लगभग दो बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद उनके विरुद्ध थाना में मुकदमा अपराध संख्या 273/2025 धारा 296 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र कुमार (21 वर्ष) पुत्र हेमराज बिन्द और विश्वनाथ बिन्द (19 वर्ष) पुत्र स्व० सिक्रम बिन्द दोनों निवासी ग्राम जमीन मुडरभा थाना नंदगंज के रहने वाले हैं।
शोहदों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवि प्रताप यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार, विवेक शिवहरे, महिला आरक्षी प्रीति सिंह, अनिता राव और पूजा गौतम शामिल रहीं।