वाराणसी
छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर किया गया वृहद स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी। आगामी छठ महापर्व की तैयारियों के लेकर राज्यमंत्री द्वय रवीन्द्र जायसवाल एवं दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा कौशल राज शर्मा, आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी तथा प्रणय सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी के साथ वाराणसी के समस्त घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त घाटों पर बाढ़ के पानी के उतरने के उपरान्त दलदल को हटाये जाने, घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था, बैरीकेडिंग, लाइटिंग, चेन्जिंग रूम, डस्टबिन रखवाने आदि के सम्बन्ध में चल रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सफाई एवं बैरिकेडिंग के साथ-साथ लाइटिंग एवं महिलाओं के लिये चेन्जिंग रूम की व्यवस्था कराये जाने के साथ-साथ घाटों पर ट्वायलेट आदि की समुचित व्यवस्था किये जाने पर विशेष बल दिया गया। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित मंत्री द्वय, विधायक कैण्ट एवं आयुक्त वाराणसी मण्डल को नगर निगम द्वारा किये जा रहे तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। छठ महापर्व पर घाटों एवं उसके आस-पास के स्थलों पर विशेष सफाई अभियान, लाइटिंग तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसके सापेक्ष कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान गुलाब चन्द्र अपर जिलाधिकारी-नगर, दुष्यन्त मौर्य अपर नगर आयुक्त, राजेश अग्रवाल सहायक नगर आयुक्त, डॉ0 एन0 पी0 सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।