वाराणसी
छठ पूजा के दौरान परिवार पर हमला, दो आरोपी हिरासत में
वाराणसी। गुरुवार को छठ पूजा के दौरान वाराणसी के राजघाट पर मुगलसराय निवासी एक परिवार पर कुछ युवकों द्वारा किए गए हमले ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
हरिशंकरपुर मुगलसराय के निवासी सौरभ केशरी ने आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दो नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
सौरभ के अनुसार पूजा के दौरान लगभग 12 युवकों का एक समूह नाव से घाट पर पहुंचा और अचानक विवाद खड़ा कर दिया। जब परिवार के सदस्यों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की तो युवकों ने बांस से हमला कर दिया जिससे सौरभ और उनके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने दावा किया है कि वे दशाश्वमेध घाट से सवारी लेकर आए थे। वहीं घटना के बाद अन्य हमलावर युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।