Connect with us

वाराणसी

छठ पर रूट डायवर्जन: गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन

Published

on

आज दोपहर 12 बजे से वाहन प्रतिबंधित

वाराणसी: छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन का फैसला किया है। इसके तहत गुरुवार दोपहर 12 बजे से पूजा समाप्ति तक और शुक्रवार सुबह तीन बजे से पूजा समाप्ति तक गोदौलिया-मैदागिन मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान गंगा घाटों की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

यातायात व्यवस्था के अनुसार, नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 11 बजे से सुबह 2 बजे तक ही मान्य रहेगा, इसके बाद पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार ने बताया कि रामापुरा से गोदौलिया की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

छठ पूजा के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

छठ पूजा से संबंधित वाहनों को मजदा और सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। बेनिया तिराहे से किसी भी वाहन को रामापुरा चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा; इन वाहनों को बेनिया पियरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, बेनिया बाग मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

प्रमुख मार्गों पर नो-एंट्री और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था

मैदागिन चौराहा से गोदौलिया मार्ग: इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज और टाउनहॉल के पास पार्किंग का प्रबंध किया गया है।

राजघाट की ओर नो-एंट्री: पड़ाव से राजघाट की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सोनारपुरा से गोदौलिया: यहां से आने वाले वाहनों को भेलूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Advertisement

भदऊं चुंगी तिराहा: यहां से किसी भी वाहन को भैंसासुर घाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और वाहनों को रेलवे कॉलोनी मैदान में पार्क करने की व्यवस्था होगी।

राजघाट पुल तिराहा से खिड़किया घाट: किसी भी वाहन को खिड़किया घाट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी, वाहनों के लिए रेलवे मैदान में पार्किंग का प्रबंध किया गया है।

कचहरी क्षेत्र में रूट डायवर्जन

अंबेडकर चौराहा से शास्त्री घाट की ओर वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा, इन वाहनों को कचहरी और जेपी मेहता रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सामनेघाट तिराहे पर भी वाहनों को घाट की तरफ जाने से रोका जाएगा, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे से अस्सी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रविन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

Advertisement

छठ पूजा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गंगा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित थानेदारों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा और एडीसीपी काशी नीतू भी उपस्थित रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page