वाराणसी
चौबेपुर में केबल चोरी, अज्ञात चोरों पर एफआईआर दर्ज

तीन जगहों से 2260 मीटर तार-केबल गायब, बाधित हुई बिजली आपूर्ति
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में विद्युत केबल चोरी की तीन घटनाओं से हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। इन वारदातों के चलते क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है।
अवर अभियंता सर्वेश कुमार बिंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पहली घटना ग्राम पिपरी धौरहरा की है, जहां 33/11 केवी उपकेंद्र गरथौली से जुड़े 11 केवी पिपरी फीडर पर दुर्गा प्रसाद के नलकूप के पास लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर से लगभग 680 मीटर एलटी लाइन एबी केबल (50 मिमी) चोरों ने काट ली।
दूसरी घटना दीपचंद यादव के नलकूप के पास हुई। यहां भी 25 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब 230 मीटर एबी केबल (50 मिमी) चोरी हो गई, जिससे तत्काल बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई।
तीसरी वारदात ग्राम पलकहा नहर (गुलगुलवा के बारी) में हुई, जहां जद्दन दादा के नलकूप के पास से लगभग 1350 मीटर 11 केवी बिजली कंडक्टर तार चोरी कर लिया गया।
अवर अभियंता के अनुसार, कुल 910 मीटर एबी केबल और 1350 मीटर कंडक्टर तार, यानी कुल 2260 मीटर विद्युत सामग्री चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।