सियासत
चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई में दिया खास मैसेज
नई दिल्ली। केपी शर्मा ओली ने आज चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को नेपाल का प्रधान मंत्री नियुक्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
ओली को बधाई देते हुए, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”

बता दें कि, रिपब्लिकन व्यवस्था की शुरुआत के बाद पिछले 16 सालों में नेपाल में 14 सरकारें आई हैं। जिससे देश में लगातार राजनीतिक हलचल हुई है। इसी क्रम में रविवार को नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली को चौथी बार देश का प्रधानमंत्री चुना गया है। वह एक नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसके सामने इस हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता लाने की कठिन चुनौती है।
शुक्रवार (12 जुलाई) को प्रधानमंत्री कमल दहल ‘प्रचंड’ ने प्रतिनिधि सभा में अपना विश्वास मत खो दिया था।इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76(2) के अनुसार, नई सरकार का गठन की प्रक्रिया शुरू की गई. नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत, राष्ट्रपति राम चन्द्र पौडेल ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह घोषणा की थी।