वाराणसी
चौकी प्रभारी पियरी प्रीतम तिवारी का सराहनीय कार्य चेन्नई के पर्यटक के दिल मे बनी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की बेहद सुंदर छवि
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।टी.आर.सुरेश कुमार पुत्र टी. राजेंद्र बाबू निवासी टीचर वेलाआउथम, डॉ शिवम नगर पुलिस स्टेशन K 1, चेन्नई, तमिलनाडू के के निवासी थे और वाराणसी घूमने आये हुए थे।
कल 1 जुलाई को बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद वह ऑटो से बेनियाबाग आये और उसी दौरान उनका बैग जिसमे सोने के गहने, 25-30 हजार रुपये नगद और अन्य कागजो के साथ वाराणसी-चेन्नई शाम 7 बजे की फ्लाइट का टिकट भी था वह ऑटो में ही छूट गया,बाद में हड़बड़ाए हुए सुरेश कुमार ने इसकी सूचना पियरी पुलिस चौकी पर दी ।सूचना मिलने पर सक्रिय हुए चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी ऑटो की तलाश में जुट गए, लेकिन सुरेश जी डुप्लीकेट टिकट की व्यवस्था कर शाम 7 बजे की फ्लाइट से चेन्नई चले गये।उधर प्रीतम तिवारी ने सिटी कमांड सेंटर और अन्य दौड़भाग के बाद ऑटो को ट्रेस कर लिया और रामनगर निवासी ऑटो चालक से बीती रात 1 बजे बैग रिकवर कर लिया।
प्रीतम तिवारी ने सुरेश कुमार को रात में ही उनका बैग मिला जाने की सूचना फोन के माध्यम से दी तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा,
आज सुरेश कुमार चेन्नई से फ्लाइट से फिर वापस वाराणसी आये और प्रीतम तिवारी ने उनका बैग उनके सुपुर्द कर दिया।बैग पाकर सुरेश कुमार की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली और तत्परता की जमकर सराहना की