पूर्वांचल
चौकी प्रभारी पर अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ने का आरोप, वकीलों का हंगामा
सोनभद्र। दुद्धी चौकी इंचार्ज पर वकील साथी को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने रविवार को जमकर हंगामा मचाया। थाने पहुंचे अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। एसपी डॉ. यशवीर सिंह के जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर अधिवक्ता किसी तरह शांत हुए।

रविवार को दुद्धी चौकी में एक अधिवक्ता के पारिवारिक विवाद के मामले में बातचीत चल ही रही थी, इतने में चौकी इंचार्ज ने अन्य अधिवक्ताओं को बाहर कर दिया और संबंधित अधिवक्ता को कार्यालय में बंद कर थप्पड़ जड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर अधिवक्ता उग्र हो गए और हंगामा करते हुए चौकी प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर पहुंचे सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह रघुवंशी ने अधिवक्ताओं की बात सुनते हुए किसी तरह मामले को शांत किया।
