अपराध
चोलापुर में भाजपा के प्रचार गाड़ी के ड्राइवर के साथ मारपीट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष- 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में शनिवार को चोलापुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा प्रकाश में आये अभियुक्तगण कि तलाश में थाना स्थानीय से प्रस्थान कर तेवर गाँव में मामूर था । देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण छोटू यादव पुत्र महेन्द्र यादव, पंकज यादव पुत्र राजकुमार यादव जिन्होनें कल तेवर में भाजपा प्रचार वाहन चालक का गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया गया था । वाराणसी आजमगढ मार्ग पर तेवर मोड के पास खडे है, कहीं भागने की फिराक में है, यदि जल्दी किया जाए तो पकडे जा सकते है । इस सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मुखबीर खास को साथ लेकर वाराणसी आजमगढ मार्ग तेवर मोड की तरफ आया और मुखबीर के इशारे पर तेवर मोड के पास से दो व्यक्ति क्रमशः 1. छोटू यादव उर्फ अमित कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी तेवर थाना चोलापुर वाराणसी 2. पंकज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
आपको बतादें की अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा भाजपा प्रत्याशी विधान सभा अजगरा के पक्ष में चुनाव प्रचार हेतु एल.इ.डी. प्रचार वाहन पर अचानक धावा बोल दिये थे । प्रचार वाहन के ड्राइवर को गाड़ी से खीचकर मारने पीटने लगे थे व भद्दी-2 गालियां देने लगे थे तथा गाड़ी पर लगा फ्लक्श पूरा फाड़ दिये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना चोलापुर पर मुकदमा में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।