अपराध
चोलापुर पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध अपराधियों की रोकथाम व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0351/2023 धारा 147/323/504/452/304 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नीरज यादव पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम बरथौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज गोला तिराहा थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना 15 अगस्त को वादी मुकदमा पिंटू राजभर पुत्र श्री मगरु राजभर निवासी ग्राम बरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ने लखित प्रार्थना पत्र दिया कि 14 अगस्त को बृजेश राजभर पुत्र बेचन राजभर निवासी ग्राम बरथौली राशन लेने के लिये कोटेदार के यहाँ गये थे कि रास्ते में आते समय एक अमरुद तोड़ने को लेकर गाँव के ही तिरपेश पुत्र दूधनाथ से कहा सुनी हो गयी थी और इसी बात को लेकर व पुरानी रंजीश को लेकर 15अगस्त को मार-पीट की घटना हुयी थी, जिसके आधार पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0351/2023 धारा 147/323/504/452 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त मार-पीट की घटना में मगरु पुत्र स्व0 मेवा निवासी बरथौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 55 वर्ष सहित कुल 07 लोगो को काफी गंभीर चोटे लगी थी, जिसमे मगरु राजभर को घटना के दिन बेहोशी की हालत में सीएचसी चोलापुर से ट्रामा सेन्टर बी०एच०यू० के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ पर ईलाज के दौरान 21 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी।
