अपराध
चोलापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे मे वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0333/2023 धारा 380,411 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तगण राजू यादव उर्फ हाबू राजभर पुत्र बरखू राजभर निवासी कनेरी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी व श्रवण उर्फ गोरख राजभर पुत्र दयाराम राजभर निवासी कनेरी थाना रोहनिया वाराणसी को आज भंठोली मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गए आभूषण (पीली धातु का एक हार, एक कनफुल, एक माँग टिका, एक नाक की नथिया एक नाक की कील तथा सफेद धातु की एक जोडी पायल तीन जोडी बिछिया, दो सिकडी) व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
