अपराध
चोरो ने बंद मकान को बनाया निशाना

वाराणसी (रोहनिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित महाकाली नगर कॉलोनी में दो मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित महाकाली नगर कॉलोनी में दिनेश पांडेय की जजमानी का कार्य करते हैं। दो दिन पूर्व बाहर गए थे। बीती रात लगभग 3 बजे पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच घर में चोरी की जांच पड़ताल कर दिनेश से फोन पर बात कर घर पर पुनः ताला लगा दिया और आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।
तो वहीं चंद्रशेखर पटेल जो कि आर्मी में मेरठ में पोस्टेड है। 12 वर्ष से उक्त कॉलोनी में मकान बनवाकर पत्नी व बच्चे के साथ रहते हैं। दो दिन पूर्व घर में सांप दिख जाने के कारण उसी दिन पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके चली गई। सुबह हुए दिनेश पांडे के घर चोरी की घटना के बाद जब चंद्रशेखर की पत्नी को सूचना मिली तो वह दोपहर 2 बजे के लगभग उक्त कॉलोनी में स्थित अपने मकान पर आई तो देखा कि गेट बंद था। लेकिन घर के अंदर कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और सामान बेड पर बिखरे पड़े थे और जब अंदर गई तो देखा कि सभी कमरों के दरवाजे खुले हुए थे व सभी कमरों में सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे। जिस पर पत्नी ने परिजनों को सूचित करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई। वहीं चंद्रशेखर पटेल के परिजनों ने बताया कि 10 हजार नगद के साथ चैन, पायल और कीमती वस्तुएं चोर चुरा ले गए।