Connect with us

वाराणसी

चोरों से भिड़ गई महिलाएं, फिर भी…..

Published

on

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में मंगलवार की रात में एक बुनकर के घर में पांच की संख्या में चोर घुस गए। एक बार कुछ सामान लेकर चोर निकल भी गए। इससे उनका मन नहीं भरा तो थोड़ी देर बाद फिर आकर एक बड़ा बॉक्स तोड़ने लगे तो आवाज सुनकर दोनों महिलाओं की नींद खुल गई। दोनों हाथ में लाठी लेकर चोरों से भिड़ गईं। ताबड़तोड़ हमले के बाद पांचों चोर जान बचाकर वहां से भाग निकले। फिर भी चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं इस घटना के बाद समस्त ग्रामीण दोनों महिलाओं के साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बखरिया गांव के कन्हैया पटेल सूरत में पावरलूम चलाते हैं। गांव में उनके घर में उनकी पत्नी जगमनी देवी और भाभी पार्वती रहती हैं। उनकी भाभी पार्वती ने बताया कि, मंगलवार की रात में उनके घर में पांच की संख्या में चोर घुस गए। एक कमरे में रखी अटैची तोड़कर उसमें रखे गहने और नकदी उठा ले गए। जेवर में करधनी, 6 पायल, छागल, मंगलसूत्र, चैन, अंगुठी और चार हजार नकदी शामिल है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa