अपराध
चोरों ने वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में घुसकर नगदी समेत लाखों का माल बुलाया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उम्ररहां बाजार निवासी फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव के घर में घुसकर अलमारी और बक्सा का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नगदी, सोने की चार चूड़ी, हार, दो सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया बताया जाता है कि भुक्तभोगी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया भुक्तभोगी ने 112 सहित चौबेपुर थाने को सूचना दिया बताया गया कि अधिवक्ता समीप के कोचिंग क्लास चलाते हैं और और बच्चों की फीस अलमारी में रखे हुए थे वही पैसा चोरों ने उड़ा दिया। मौके पर चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी चिरईगांव पुलिस चौकी प्रभारी तथा डॉग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल किया। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।