Connect with us

चन्दौली

चोरों ने रात में बोला धावा, तीन परिवारों की पूंजी पर पड़ा डाका

Published

on

चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर के बंद कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई, जब उन्होंने कमरे का ताला टूटा देखा और भीतर जाकर सामान बिखरा पाया। वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात जगदीशपुर गांव निवासी बुल्लू यादव अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के आंगन में उतर आए तथा कमरों को बाहर से बंद कर, साड़ी से कुंडी को बांध दिया। इसके बाद चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे आलमारी व बक्से को तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के गहने तथा लगभग तीन लाख रुपये नकद चुरा ले गए।

इस दौरान चोर कमरे से कई बैग और बक्से निकालकर घर से दूर सिवान में ले गए। सिवान में उन्होंने बक्से व बैग तोड़कर बहुमूल्य सामान निकाल लिया और खाली बैग छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए।

चोरी की इस घटना में बुल्लू यादव के परिवार की तीन महिलाओं के गहने चोरी हुए हैं। मोनी यादव के गहनों में मंगलसूत्र, दो लॉकेट, चार सोने की अंगूठियाँ, झुमका, सोने का सूई-धागा, सोने का ओम लॉकेट, तीन चांदी की पायल, दो सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट, बेरवा, मीना, सोने की दो नथिया, तथा तीस हजार रुपये नकद शामिल हैं।

Advertisement

तो वहीं, पुनीता यादव के गहनों में सोने का हार सेट, मंगलसूत्र, नथिया, झुमका, सुई-धागा, लॉकेट, पांच अंगूठियाँ, मांग टीका, चांदी की करधनी, चार पायल, मीना तथा पंद्रह हजार रुपये नकद शामिल हैं। इसके अलावा, आशा देवी के गहनों में सोने का कनफूल, अंगूठी, चांदी की तीन पायल, चांदी की सिकड़ी, दो करधनी तथा तीन लाख रुपये नकद चोरी हुए हैं।

क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरियों के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa