वाराणसी
चोरों ने छत के रास्ते से घर में घूस कर चौबीस हजार उड़ाए
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता क्षेत्र में लगातार हो रही है चोरियां एक महीने में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं
लोहता। थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में बुधवार की बीती रात चोर घर में घुसकर चौबीस हजार नगद उठा ले गये। सुबह जब परिवार सो कर उठा तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना पीडीत ने 112 नंबर और कोटवां चौकी पर दे दिया है।
बताया जाता है।सिरसा गांव के निवासी संतोष उपाध्याय ने बताया की उनका लडका और बहु दुसरे मंजिल पर सो रहे थे। वह नीचे एक कमरे में सो रहे.थे। चोर रात में छत के रास्ते से घर में घुस गया लडके के कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिए। दुसरे कमरे मे रखे आलमारी के लाकर को तोडने का प्रयास किए लेकिन टूट नहीं पाया। आलमारी में रखे दस हजार रुपया चुरा लिए।उसके बाद संतोष उपाध्याय के कमरे आए उनके पर्स मे रखा चौदह हजार रुपया था। उसे भी निकाल लिए और पर्स मे रखा कागजात बाहर फेक दिए। सुबह जब उनका लडका सो कर उठा तो बाहर से दरवाजा बंद था। आवाज देकर परिवार के लोगों को बुलाये तब जाकर दरवाजा खोले चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना.कोटवा चौकी पर.पीडित ने दे दिया है। पुलिस मौका मुआयना करके चोरो का पता लगा रही है। संतोष उपाध्याय ने बताया कि सिरसा में यह तीसरी चोरी है लोहता में महीनों भर में लगभग दर्जनों छोटी बड़ी चोरी हुई है। यह चोरी कोटवां चौकी के सौ मीटर आगे से हुई है ।एक भी चोरी का खुलासा नहीं किये न ही चोर को पकड़ पाये लेकिन पुलिस सिर्फ मौका मुआयना तक सीमित है। आये दिन चोरी से ग्रामीणों में दहशत है।
