गाजीपुर
चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 डीजल इंजन पम्पिंग सेट, 1 मैजिक वाहन और एक .315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने इन पर कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव और उनकी टीम ने बबुरहनी पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनंत कुमार (22) पुत्र कन्हैया प्रसाद और रितेश कुमार (19) पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी भवानीपुर, थाना रामपुर माझा के निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ थाना सैदपुर में मामला संख्या 310/2024 के तहत कई धाराओं में केस दर्ज है। इसके अतिरिक्त, थाना सादात में भी 177/2024 और 178/2024 मामलों में ये आरोपी हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव और उनके हमराही शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना की है।