वाराणसी
चोरी-छिपे हो रहा था निर्माण, वीडीए ने चार इमारतें की सील

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने गुरुवार को चेतगंज वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण कार्यों को रोकते हुए कुल चार इमारतों को सील किया गया। साथ ही संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस थमाकर, भवनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
रात में चोरी-छिपे चल रहा था निर्माण कार्य
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ी गैबी इलाके में मोहम्मद इलियास द्वारा VDA की अनुमति के बगैर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। 1 मई को VDA द्वारा नोटिस जारी कर निर्माण तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके, रात में चोरी-छिपे काम जारी रहा। जानकारी मिलने पर जोनल अधिकारी सोनू कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को सील कर दिया।
गुरुवार दोपहर चेतगंज वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे VDA सचिव वेद प्रकाश मिश्र को सिगरा और मलदहिया इलाके में बिना अनुमति के तीन निर्माण कार्य चलते मिले।
जैतपुरा: सरला बेन रसिक भाई समानी द्वारा 3000 वर्ग मीटर में G+4 का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए कराया जा रहा था।
विजयनगर कॉलोनी: कॉलोनी गेट के पास अलका ग्रोवर 2500 वर्गफीट में व्यावसायिक निर्माण करा रही थीं।
मलदहिया: लोहा मंडी क्षेत्र में सोनी गुप्ता द्वारा 600 वर्गफीट क्षेत्र में G+3 का निर्माण कराया जा रहा था।
तीनों ही मामलों में VDA की अनुमति नहीं ली गई थी। सचिव की उपस्थिति में जोनल टीम ने तत्काल तीनों इमारतों को सील कर दिया।
प्राधिकरण की सख्ती जारी
VDA की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कराने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना स्वीकृति नक्शा के कोई भी निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।