गाजीपुर
चोरी के सामान सहित तीन चोर गिरफ्तार
बहरियाबाद (गाजीपुर)। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद पुलिस टीम ने मीरपुर प्यारेपुर जलनिगम पानी टंकी से चोरी किए गए इन्वर्टर और दो बैटरियों को बरामद किया और तीन थानों से संबंधित चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस अभियान का नेतृत्व उ.नि. महेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा किया गया। मुखबिर की विशेष सूचना पर अभियुक्तों को प्यारेपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अभिषेक कुमार उर्फ फग्गू, पुत्र बेचन राम, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी प्यारेपुर; मनीष राजभर, पुत्र अच्छेलाल राजभर, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी भोखला मिर्जापुर; और साहुल उर्फ शाहिल राजभर, पुत्र गोदे राजभर, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी ठठरा, सादात शामिल हैं।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से जुड़ा है, जिसमें बहरियाबाद, सादात, सैदपुर और खानपुर थाने शामिल हैं। बरामद सामान में दो बैटरियां, एक इन्वर्टर, एक सिकड़ी सफेद धातु, एक सीलिंग फैन, एक जोड़ी पायल सफेद धातु और कुल 9,100 रुपये नकद शामिल हैं।
