अपराध
चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार, 21 टच स्क्रीन एण्ड्रायड मोबाइल बरामद
वाराणसी: अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा मु0अ0सं0-58/2023 धारा 380/420 भादवि के वांछित अभियुक्त रितिक सोनी पुत्र रवीन्द्र सोनी निवासी भोरुपुर अजगना हरगढ़ थाना जिगना मिर्जापुर उम्र करीब 19 वर्ष तथा चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दालमण्डी के दुकानदार अभियुक्तगण इरफान अख्तर पुत्र स्व0 मोइन अख्तर निवासी एस 7/127 पक्की बाजार थाना कैण्ट वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष व राशिद अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी सुजाबाद पो० पड़ाव कुष्ठ सेवा आश्रम थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 33 वर्ष व चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ने वाले अभियुक्त मो० रेयाज पुत्र मो० वकील निवास सी. के. 43/115 दालमण्डी थाना चौक वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को सम्बन्धित मु0अ0सं0-58/2023 धारा 380/420 भादवि व मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379 भादवि में अभियुक्त रितिक सोनी उपरोक्त को अग्रसेन तिराहे के पास से तथा अभियुक्तगण इरफान अख्तर, राशिद अहमद, मो० रेयाज उपरोक्त को दालमण्डी से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।