गाजीपुर
चोरी के मामलों में शामिल दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। थाना मरदह पुलिस को अपराध नियंत्रण के अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चोरियों में शामिल दो अभियुक्तों को चोरी गए सामान और एक अवैध .32 बोर रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई थाना मरदह और थाना कासिमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार, 09 अक्टूबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति कासिमाबाद क्षेत्र में अपराध कारित करने के बाद थाना मरदह के पृथ्वीपुर गांव की ओर भाग रहे थे। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना मरदह और थाना कासिमाबाद की संयुक्त फोर्स ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन, एक पर्स में सफेद धातु के आभूषण, एक पर्स में पीली धातु के आभूषण तथा एक अवैध रिवाल्वर .32 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में लाल बाबू मौर्या (पुत्र अजय मौर्या निवासी ग्राम बंका खास, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर) तथा पुनीत राय (पुत्र अमरनाथ राय निवासी ग्राम शेरपुर कलां, थाना भांवरकोल, गाजीपुर) शामिल हैं।
लाल बाबू मौर्या के आपराधिक इतिहास में थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर में दर्ज कई मुकदमे शामिल हैं, जिनमें मु0अ0सं0 75/2019 धारा 323/452/506 भादवि, मु0अ0सं0 99/2022 धारा 323/504/506 भादवि, मु0अ0सं0 217/23 धारा 147/323/452/504/506 भादवि एवं 3(1)द ध व 3(2)va एससीएसटी एक्ट, मु0अ0सं0 184/25 धारा 115(2)/117(2)/191(2)/351(2)/352 बीएनएस, मु0अ0सं0 186/25 धारा 109(1)/115(2)/191(2)/324(4)/333/351(3)/352 बीएनएस तथा मु0अ0सं0 361/25 धारा 109(1)/115(2)/118(1)/3(6)/324(4)/333 बीएनएस शामिल हैं।
वहीं, पुनीत राय के विरुद्ध थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर में मु0अ0सं0 75/25 धारा 137(2)/303(2)/317(2)/49/65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट तथा मु0अ0सं0 98/25 धारा 351(3)/351(4)/352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना मरदह की प्रभारी निरीक्षक तारावती अपने हमराहियों के साथ तथा थाना कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण चौरसिया अपने हमराहियों के साथ शामिल रहे।
