अपराध
चोरी के जनरेटर व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ तीन शातिर चोर शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण व वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त केन्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-196/23 धारा 379/411 भादवि से संबंधित 03 वांछित अभियुक्तों सूरज पटेल पुत्र स्व0 राजेश कुमार पटेल नि0 ग्राम गोपीपुर थाना लोहता वाराणसी, साहबे आलम पुत्र अजमुद्दीन नि० ग्राम सूरही थाना लोहता वाराणसी , सूरज पटेल पुत्र प्रकाश पटेल नि0 ग्राम गोपीपुर थाना लोहता वाराणसी को दनियालपुर रोड के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन पिकप व 01 चोरी गये जनरेटर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
