वाराणसी
चोरी के आरोप में तीन महिला गिरफ्तार

वाराणसी। कालभैरव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जेवर चुराने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना के औसतपुरं गांव की ‘सीमा और ताजपुर गांव की सुनीता और दुदु कुमार के रूप में हुई है। तीनों के पास से कान का एक जोड़ी झाला बरामद किया गया है। सीमा और सुनीता के खिलाफ गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, जौनपुर और वाराणसी में चोरी सहित अन्य आरोपों में सात मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से तीन महिलाओं को चिह्नित कर उनकी तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों को मच्छोदरी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया।
Continue Reading