गाजीपुर
चोरी की मोटर साइकिल और देशी रिवाल्वर बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले की थाना गहमर पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल, देशी रिवाल्वर और जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक विपिन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सेवराई के नेतृत्व में मय हमराह टीम द्वारा मनिया रोड, परिमन शाह पोखरा, सेवराई के पास सघन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई।
पहले अभियुक्त की पहचान 25 वर्षीय लालू चौहान पुत्र राम प्रवेश चौहान, निवासी वार्ड नं. 1, नुवावं, थाना नुवावं, जनपद कैमूर (बिहार) के रूप में हुई। तलाशी में उसके पहनें हुए पैंट की बायीं जेब से एक देशी रिवाल्वर व बायीं जेब से दो जिन्दा कारतूस (.32 बोर) बरामद हुए।
दूसरे अभियुक्त की पहचान 20 वर्षीय जमील फारूकी पुत्र फिरोज फारूकी, निवासी अखलासपुर, वार्ड नं. 11, थाना भभुआ, जिला कैमूर, बिहार के रूप में हुई। उसके पास से एक बिना नम्बर की पैसन प्रो मोटर साइकिल (काली-सफेद/लाल पट्टी) बरामद हुई।
थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-214/2025 धारा-317(2), 317(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।