गाजीपुर
चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, बाल अपचारी सहित दो पकड़ाये
गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नंदगंज पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व उनकी टीम द्वारा ग्राम बरहपुर गांगी पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांगी पुलिया पर घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि गौड़ (निवासी ग्राम सहेड़ी, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर, उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि दूसरा पकड़ा गया बाल अपचारी है। इनके कब्जे से दो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनके चेचिस नंबर MBLHAR07XJHE54330, इंजन नंबर HA10AGJHE63196 और चेचिस नंबर MBLHAW110LHGC0779, इंजन नंबर HA11EVLHG50238 हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना नंदगंज में मु0अ0सं0 57/2025 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त और बाल अपचारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।