चन्दौली
चोरी की बाइक संग शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चहनियां (चंदौली)। थाना बलुआ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बीते मंगलवार की रात करीब 8 बजे क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अमरीपुर नहर पुलिया, ग्राम पपौरा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो चोरी की निकली। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशन कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मरकनिया पक्खोपुर, थाना बलुआ, चंदौली के रूप में हुई।
बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि किशन कुमार और उसके साथी विक्की दुबे पुत्र रामलखन निवासी ग्राम दुदे, थाना बबुरी, जनपद चंदौली के खिलाफ थाना बलुआ पर मुकदमा अपराध संख्या 246/2024 धारा 317(2)/318(4)/319(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल उसका साथी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त किशन कुमार पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 246/2024 धारा 317(2)/318(4)/319(2) बीएनएस थाना बलुआ और मुकदमा अपराध संख्या 310/2023 धारा 379 भादवि थाना लंका, जनपद वाराणसी में दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक राजेश सिंह (चौकी प्रभारी कैलावर), हेड कांस्टेबल रामकेश शास्त्री और कांस्टेबल शिशिर यादव शामिल रहे।