गाजीपुर
चोरी की दो बाइक सहित तीन चोर गिरफ्तार

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार सुबह पहलवानपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को चोरी की गई दो बाइक समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किया।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि तीन युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर खिजिरपुर से बूढ़नपुर की ओर जा रहे हैं। इनमें से एक के पास अवैध तमंचा भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बूढ़नपुर नहर पुलिया के पास पहुंची और नाकेबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद दो मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अन्नू उर्फ अनुज कुमार निवासी हरिहरपुर, दिनेश कुमार और बलवन्त कुमार निवासी मलिकपुरा, गाजीपुर के रूप में हुई। अन्नू की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसकी पैंट से एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा तीनों आरोपियों के पास से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी मिले। जांच में खुलासा हुआ कि उन्होंने मई 2024 में बरेसर और जहूराबाद इलाके से हीरो स्प्लेंडर प्रो और हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी की थी। दोनों वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और चेसिस नंबर से पहचान की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना नंदगंज में मु0अ0सं0-249/2025 धारा 317(2) बीएनएस और 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अनिल वर्मा, आरक्षी विनय नायक, आरक्षी मधुरेन्द्र कुशवाहा, आरक्षी प्रेमनाथ कुशवाहा और आरक्षी दिनेश कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया।