गोरखपुर
चोरी की घटनाओं में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
4,11,500 नकद, आभूषण व अन्य सामान बरामद
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गीडा के नेतृत्व में थाना गीडा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मामलों से संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अफजाल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्भल तथा वसीम पुत्र साबिर उर्फ बुद्धा निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्भल हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 4,11,500 नगद, कान का टप्स 01 जोड़ी पीली धातु, अगुठी 01 पीस पीली धातु, झुमका 01 जोड़ी पीली धातु, पायल 09 जोड़ी सफेद धातु, विछिया 07 जोड़ी सफेद धातु तथा 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस बरामदगी के आधार पर संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि 15 दिसम्बर 2025 की रात अभियुक्तों द्वारा एक बंद घर में घुसकर आभूषण और नगदी चोरी की गई थी, जिसके संबंध में थाना गीडा पर मुकदमा पंजीकृत है। वहीं, 30 नवम्बर 2025 को भी अभियुक्तों द्वारा एक अन्य बंद घर से आभूषण, नगदी और अन्य सामान चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना गीडा पर मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त थाना खोराबार में भी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्भल के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, वसीम पुत्र साबिर उर्फ बुद्धा निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्भल के खिलाफ भी गोरखपुर जनपद में दर्ज मामलों का उल्लेख किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उप निरीक्षक सरफराज अहमद, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवम वर्मा, कांस्टेबल दया शंकर पटेल तथा कांस्टेबल अजय चौहान की भूमिका रही।
