सोनभद्र
चोपन चेयरमैन ने सरस्वती शिशु मंदिर में किया पौधरोपण, बच्चों से की संवाद

चोपन (सोनभद्र) (जयदेश)। नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष उस्मान अली ने मंगलवार को प्रीतनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराते हुए जागरूक रहने की अपील की।पौधरोपण के बाद उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से सवाल-जवाब भी किए ताकि उनकी शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सके।
इस दौरान शिक्षकगण भी मौजूद रहे और उन्होंने नगर प्रमुख को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने अध्यक्ष के दौरे, पौधरोपण व बच्चों के प्रति उनकी रुचि की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सभासद दिव्यविकास सिंह, सलीम कुरैशी, जीतू सिंह, अनीश अहमद, मंसूर आलम, जावेद खान, सर्वजीत यादव, मुन्ना भाई, जितेंद्र पासवान सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।