Connect with us

वाराणसी

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन हुआ मां ब्रह्मचारिणी देवी का दर्शन पूजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भक्त माता ब्रह्मचारिणी देवी के दरबार में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। माता का अतिप्राचीन मंदिर दुर्गाघाट पर स्थित है। माता के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लगी हुई है। भक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और माता से सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

मंगला आरती के बाद खुले पट
मंदिर के महंत राजेश्वर सागरकर ने बताया कि वासंतिक नवरात्र और शारदीय नवरात्र की दूसरी तिथि को माता ब्रह्मचारिणी के दर्शन का विधान है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगला आरती के बाद माता के पट आम दर्शन के लिए खोले गए। उसी समय से भक्त दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
इनके दर्शन से लक्ष्मी की होती है कृपा
महंत ने बताया कि इनके दर्शन से विशेष फल की प्राप्ति होती है। कहा गया है कि या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ आज जो भी व्यक्ति वह अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान है। किसी का बिजनेस, नौकरी है पर फिर भी वह परेशान चल रहा है। ऐसे में इस मंत्र का जाप करेगा तो उसे भगवती की कृपा से मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी। उसका घर धन-धान्य से भर जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa