चन्दौली
चैत्र नवरात्रि: भक्तिभाव से गूंजे चंदौली के शक्तिपीठ

चंदौली। चैत्र नवरात्रि की द्वितीय तिथि पर सोमवार को जनपद के विभिन्न शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल से ही मां जगदंबा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसरों में वैदिक मंत्रोच्चारण “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः” गूंजायमान रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। घंटी, शंख और घड़ियाल की मधुर ध्वनि ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। भक्तजन नौ दिनों तक मां आदिशक्ति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर जीवन में सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना करते हैं। सोमवार को नगर पंचायत स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के समीप मां काली मंदिर, श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, पुरानी बाजार स्थित महावीर मंदिर, मां संतोषी मंदिर, शंकर मोड़ स्थित मां सती मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्तजन विधि-विधान से पूजन सामग्री अर्पित कर मां ब्रह्मचारिणी की आराधना में लीन रहे।
मंदिरों में भक्ति गीतों की गूंज और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि नवरात्र और ईद को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति व्यवस्था को बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु आस्था, भक्ति और उत्साह से भरपूर नजर आए। पूरे जनपद में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, जहां मां ब्रह्मचारिणी की आराधना में हर कोई मग्न रहा।