वाराणसी
चेन गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम का हुआ सम्मान

वाराणसी। विश्वनाथ गली व्यापार समिति की ओर से अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में दशाश्वमेध थाने में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाल ही में सक्रिय चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कुछ दिन पहले पकड़े गए इस गिरोह में कुल 16 सदस्य शामिल थे, जिनमें 3 पुरुष और 13 महिलाएं थीं। ये लोग मंदिर क्षेत्र की गलियों में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की चेन व पर्स पर हाथ साफ करते थे।दशाश्वमेध थाने की टीम ने तत्परता दिखाते हुए पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दिलाई।
पुलिस टीम में एसीपी अतुल रंजन, प्रभारी निरीक्षक बिजय कुमार शुक्ला, एसआई अनुगमणी तिवारी, एसएसआई सुनील गुप्ता और एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों में नवीन गिरी, संतालाल दूबे, रतन सिंह, प्रदीप साहू, विनय साहू, दिनेश गुप्ता, कमल सेठ, अरुण सिंह और अजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे। संरक्षक सोनालाल सेठ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।