अपराध
चेतगंज पुलिस द्वारा थाने के मकदमें में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से पीड़िता को बरामद
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्र०नि० वेद प्रकाश राय चेतगंज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अभिनव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी तेलियाबाग मय हमराह पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आपके मु0अ0सं0 09/23 धारा 363, 366 भादवि से संबंधित पीड़िता व वांछित अभियुक्त वसीम पियरी पोखरी डा० अशोक श्रीवास्तव के क्लानिक के पास खड़े है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचकर मुखबिर खास की निशान देही पर अभियुक्त 1 वसीम पुत्र स्व0 सलीम निवासी एस 8/11- C3 मकबूल आलमरोड खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी व पीडिता खानसा सिद्दीकी पुत्री स्व० हसीब सिद्दीकी निवासिनी एस 13/15 तेलियाबाग थाना चेतगंज कमिश्नरेट को एक बारगी दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त व बरामद पीडिता को थाना हाजा पर लाया गया। अभियोग उपरोक्त में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
